
ग्राम मंगेझरी के लोगो को नही मिल रहा पानी टंकी का लाभ,, ग्रामवासी लगाए बैठे है आस
बुधवार, 7 जून 2023
Comment
आदर्श ठाकरे,ब्यूरो चीफ
Mo.7723084586
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना प्रखंड में कई स्थानों पर दम तोड़ रही है। आए दिन नल जल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आ रहा है।
ऐसा ही मामला बालाघाट जिले के वारासिवनी विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मंगेझरी का सामने आया है जहा पिछले दो सालों से पानी टंकी निर्माण का कार्य जारी है, लेकिन अभी तक पानी टंकी को लेकर लोगो के मन में कई भावनाए दिखाई दे रही है l
आए दिन देखने आ रहा की गांव वालो को पानी टंकी का कोई लाभ नही मिल रहा है l जिसको लेकर ग्राम के अधिक नागरिकों को आक्रोश दिखाई दे रहा है l
जानकारी प्राप्त अनुशार ग्राम पंचायत मंगेझरी में जो पानी टंकी निर्माण का कार्य किया गया है उसका टेंडर (लाइसेंस) वारासिवनी क्षेत्र के जाने माने व्यक्ति अनिरुद्ध दुबे (जो कि स्थानीय विधायक जायसवाल जी के पीए है)जी की पत्नी के नाम पर बताया जा रहा है l और इस कार्य में कहीं न कही उनकी लापरवाही भी सामने आ रही है l
चर्चा में देवनलाल पटले (उमा पटले:mo,+919893906001) ने बताया कि:
उमा पटले जो की ग्राम मंगेझरी के स्थानीय निवासी है उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में जो पानी टंकी का निर्माण किया गया है उसमे बहुत सी कमियां बताई गई है, जैसे कि पानी टंकी निर्माण में जो उपयुक्त लोहा का प्रयोग किया जाता है वो उसमे नहीं किया गया है, व टंकी में जो प्लास्टर किया गया है वो पूर्णतः कमजोर दिखाई दे रहा है जिसमे शायद मैटेरियल का प्रयोग उचित मात्रा में नही किया गया हो,
देवानलाल पटले ने ये भी बताया कि ग्राम में पानी टंकी पिछले दो साल से निर्माणरत है लेकिन अभी तक पानी टंकी का लाभ गांव के लोगो को नही मिल रहा है , गांव वाले आस लगाए बैठे की कब पानी टंकी का लाभ उन्हें मिलेगा l
देवानलाल पटले ने ये भी कहा कि हम इसकी शिकायत करने के लिए दो बार विधायक के पास गए थे लेकिन हमारी किसी ने कोई सुनवाई नही की l उमा पटले ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस मामले को हम कलेक्ट्रेट तक लेकर जाएंगे l और आरटीआई जैसी बाते भी कहीं है l
ग्राम के अन्य नागरिकों ने भी उमा पटले की बातो को संज्ञान में लेते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उचित कार्यवाही करने पर जोर दिया है l
जानकारी को संज्ञान में लेते हुए आदर्श ठाकरे (मंगेझरी निवासी) इन्होंने भी पानी टंकी की समस्या को लेकर दुबे जी के प्रति नाराजगी जताई है एवम बताया कि ग्राम पंचायत में पानी टंकी 3 जगह बनाई गई है जहा पर माफी मात्रा में गड़बड़ी दिखाई दी है, एवम कहा की पानी टंकी में जो मैटेरियल प्रयोग किया गया है वो पर्याप्त मात्रा में सही नही है जिसका रुझान हमे भविष्य में देखने मिलेगा l
उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए कहा की अगर जल्द ही इस समस्या को दूर नही किया गया तो हम सभी ग्रामवासी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे l लेकिन अपने गांव को अंधकारमय नही होने देंगे l
0 Response to "ग्राम मंगेझरी के लोगो को नही मिल रहा पानी टंकी का लाभ,, ग्रामवासी लगाए बैठे है आस"
एक टिप्पणी भेजें