एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
बुधवार, 7 जून 2023
Comment
संजय चौरसिया 🖋️
धनबाद.बुधवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना के एएसआई को चार हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.बरवाअड्डा थानाक्षेत्र के बिराजपुर मधु गोंडा निवासी सुधीर साव से केस डायरी मैनेज़ करने और गिरफ्तारी नही करने के एवज में धनबाद महिला थाना में कार्यरत एएसआई सत्येंद्र पासवान द्वारा चार हजार की रिश्वत मांगी की ग्ई थी। सुधीर साव ने धनबाद एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी । आवेदक के शिकायत पर धनबाद एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कार्रवाई करते हुए ए एस आई सत्येंद्र पासवान को चार हजार नगद घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा ।
0 Response to "एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें