-->
धारदार हथियार से महिला की कर दी गई हत्या

धारदार हथियार से महिला की कर दी गई हत्या


संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पँचायत के आजाद नगर टोला निवासी सुनेश्वर चन्द्रवंशी की 40 वर्षीया पत्नी किरण देवी की हत्या अज्ञात लोगों के द्वारा कर दी गई। घटना रविवार की रात्रि की है। किरण के गले पर धारदार हथियार से वार की गई है। सोमवार की अहले सुबह यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका किरण देवी अपने दो पुत्री व एक पुत्र के साथ अपने घर में रहती थी। रविवार की शाम सभी बच्चे अपनी माँ के साथ भोजन करने के बाद छत पर सोने चल गए। इसके बाद अत्यधिक गर्मी होने के कारण घर के बाहर ही किरण चारपाई पर सो गई।
 इसी क्रम में अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार (टांगी) से हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि उसका पति सुनेश्वर चंद्रवंशी परिवार के भरण-पोषण के लिए राजस्थान राज्य में सरिया सेंट्रिंग में मजदूरी करने गया है। घटना के सम्बंध में मृतिका के पति सुनेश्वर चंद्रवंशी को घटना की सूचना फोन के माध्यम से दे दी गई है।
घटना की सूचना पाकर डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी, भवनाथपुर इंस्पेक्टर कृष्णा महतो, भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, हरिहरपुर प्रभारी रामभरोस शर्मा अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए हथियार व मृतका के मोबाइल को जब्त किया है। साथ ही बारीकी से सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

0 Response to "धारदार हथियार से महिला की कर दी गई हत्या"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4