शराबबंदी को लेकर चलाया गया अभियान
सोमवार, 5 जून 2023
Comment
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसांग गांव में पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को शराब बंदी को लेकर एक अभियान चलाया गया। इस गांव के रविदास टोला की लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं व पुरुषों ने शराब नहीं बनाने व शराब नहीं पीने की शपथ लेते हुए शराब बनाने वाली सभी उपकरणों को पुलिस, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के सामने नष्ट कर दिया।
इस अभियान में थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार, एसआई स्वामी रंजन ओझा, मुखिया अनिता देवी, उप मुखिया अतीस कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित थे।मुखिया अनिता देवी ने गोसांग गांव के रविदास टोला में जाकर कई दिनों से उक्त सभी के घर जाकर शराब नहीं बनाने व शराब नहीं पीने के लिए जागरूक करने का काम किया था, जिसको लेकर कई लोगों ने शराब नहीं बनाने व शराब नहीं पीने की बात कही। सभी महिलाओं ने अपने अपने घरों से शराब बनाने के उपकरण को लाकर पुलिस के सामने नष्ट कर दिया। जिसमें नैना देवी, शांति देवी, ममता देवी, अनिता देवी, दुर्गा देवी, चिंता देवी, कुसुम देवी, सुशीला देवी, मीना देवी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, मीना देवी, नैनवास देवी सहित कई लोगों ने अपने-अपने उपकरण को नष्ट किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि अगर थाना क्षेत्र के सभी गांव में लोग जागरूक हो जाएं और शराब पीना, बनाना व बेचना स्वंय बन्द कर दें तो कई घर बर्बाद होने से बच सकता है।साथ ही अपराध पर भी अंकुश लग सकता है। इस काम के लिए लोग आगे आएं। पूरा क्षेत्र खुशहाल हो जाएगा।
मौके पर सुरेश सिंह, नंद किशोर राम, गोरख सिंह, शम्भू प्रसाद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 Response to "शराबबंदी को लेकर चलाया गया अभियान"
एक टिप्पणी भेजें