-->
कांग्रेस आस्तीन का सांप है -अरशद

कांग्रेस आस्तीन का सांप है -अरशद


कांग्रेस अल्पसंख्यक ही नहीं मुस्लिम विरोधी है - अरशद

मामला कांग्रेसी नेता संतोष स्वर्णकार द्वारा दिए ब्यान से पलटनें का

तुल पकड़ रहा अरशद को दंगा कांड में फंसाने का मामला

साहिबगंज। शहर के कुलीपाड़ा मुहल्ले में बीते अप्रैल माह में चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प में दर्ज कांड संख्या -27/23 में पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर को साज़िश कर्ता के रूप में पुलिस द्वारा फंसाने की चल रही षडयंत्र की जानकारी होने के बाद पुलिस की इस कार्यशैली पर ज़िले के बुद्धिजीवी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा मुखर होकर आवाज़ उठाना शुरू कर दिया है.इसी क्रम में संतोष स्वर्णकार प्रदेश संयोजक युवक कांग्रेस सह प्रभारी महगामा विधान सभा क्षेत्र समेत कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अरशद को दंगा कांड में फंसाएं जाने को लेकर बीते शनिवार को निंदा की जिससे संबंधित समाचार मीडिया में प्रकाशित हुआ,समाचार प्रकाशित होने के बाद संतोष स्वर्णकार ने इसका खंडन करते हुए सोमवार को कांग्रेस न्युज साहिबगंज व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट डाला की मेरा इस ब्यान से कोई लेना-देना नहीं है और मैं इस ब्यान का खंडन करता हूं.संतोष स्वर्णकार के इस हरकत पर अरशद ने भारी आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस एक तरफ़ अपने को मुस्लिम हितैषी बताती है व इसके नेता राहुल गांधी मुहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ़ इसके प्रदेश स्तरीय नेता संतोष स्वर्णकार कांग्रेस को आस्तीन का सांप साबित करने पर तुले हैं.अरशद ने कहा की मुस्लिम समुदाय में आम धारणा है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है पर यहां तो संतोष स्वर्णकार के व्यवहार से कांग्रेस पार्टी ही सबसे बड़ी मुस्लिम विरोधी पार्टी साबित हो रही है.अरशद ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्वकर्ता से मांग किया है कि ऐसे मुस्लिम विरोधी विचारधारा रखने वाले कांग्रेसी नेता संतोष स्वर्णकार पर पार्टी अविलंब कार्रवाई कर पार्टी की साख व प्रतिष्ठा बचाने का कार्य करे क्योंकि संतोष स्वर्णकार के इस हरकत से कांग्रेस की छवि व साख पर बट्टा लग रहा है व संतोष स्वर्णकार के इस व्यवहार की चारों तरफ़ भर्त्सना हो रही है.

0 Response to "कांग्रेस आस्तीन का सांप है -अरशद"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4