-->
चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने वालों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेल, धनबाद द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘

चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने वालों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेल, धनबाद द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद दिनांक:-17.07.23 को
पूर्व मध्य रेल, धनबाद द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है । इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो । 
दिनांक 01.07.23 से 16.07.23 तक कुल 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे जुर्माना राशि 18,200/- रूपये वसूल की गई है।


पूर्व मध्य रेल, धनबाद द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है । इसी क्रम पूर्व मध्य रेल, धनबाद के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो ।  
विदित हो कि गाड़ियों को बिना ठहराव एसीपी (चेन पुलिंग) करके रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री एसीपी के कारण और ज्यादा परेशान हो जाते हैं । यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

भानुमित्र न्यूज़ में आपका स्वागत है। 
 विज्ञापन , खबर देने के लिए संपर्क करे। व्हाटसअप- 9931116001/9931037945

Related Posts

0 Response to "चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने वालों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेल, धनबाद द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4