धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वधान में निकाली गई विशाल काँवड़ यात्रा151 काँवड़ कि सामूहिक पूजन और संकल्प, 300 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल
रविवार, 20 अगस्त 2023
Comment
धनबाद: रविवार को धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में विशाल काँवड़ यात्रा निकाली गई। काँवड़ यात्रा आज प्रातः 07 बजे खड़ेश्वरी मंदिर से शुभारंभ होकर 09 बजे भुईफोड़ मंदिर में समापन हुई।
कार्यक्रम 151 काँवड़ के सामूहिक पूजन एवं संकल्प के साथ आरंभ हुई।यात्रा में लगभग 300 श्रद्धालू शामिल थे जो नाचते गाते ढोल नगाड़ा,डीजे एवं भजनों का आनंद लेते हुए शिव भक्ति में पूरी तरह मग्न होकर भुईफोड़ मंदिर में जलाभिषेख किया तत्पश्चात सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। काँवड़ यात्रा में
कृष्णा अग्रवाल,ललित झुनझुनवाला,अशोक केडिया, दीपक लाडिया,दीपक अग्रवाल, मिठू सरिया,अमित अग्रवाल, दीपक रुइया,संजय गोयल, अनिल खेमका,राम बिलास गोयल,अरविंद सतनालिका, राकेश हेलिवाल,जितेंद्र अग्रवाल, विजय अग्रवाल,दिलीप गोयल, संजय सिंघानिया,विकाश अग्रवाल विक्की,विनय अग्रवाल, आशिस जैन,कृष्णा खंडेलवाल, नितिन भट्ट,विकाश अग्रवाल, शुभम मित्तल,गोविंद जी,संजीव अग्रवाल,राजन सिन्हा,अनूप अग्रवाल,संजीव रंजन,पवन अग्रवाल,ललित कटेसरिया,संजय केजरीवाल,सरोज अग्रवाल,रश्मि भट्ट,सरिता जैन,अंजलि कुमारी इत्यादि शामिल थे।
0 Response to "धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वधान में निकाली गई विशाल काँवड़ यात्रा151 काँवड़ कि सामूहिक पूजन और संकल्प, 300 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल"
एक टिप्पणी भेजें