सिंदरी कॉलेज, सिंदरी में आईक्यूएसी और सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 2.8.2023 को काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ..डॉ. विशु मेंघनानी की देख रेख में हुआ।
बुधवार, 2 अगस्त 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:सिंदरी महाविद्यालय , सिंदरी में आइ.क्यू.ए.सी और सांस्कृतिक इकाई के संयुक्तत तत्वाधान में 1.8. 2023 से 7.8. 2023 तक सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन के तहत दिनांक 2.8.2023 को कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं में ज्योति कुमारी, जूली ,प्रेरणा, एवं अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया. मौके पर महाविद्यालय की प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर ए.मल्लिक, प्रोफेसर अनिल आशुतोष, कार्यक्रम की सचिव डॉक्टर शर्मिष्ठा अचार्या, डॉक्टर नीतू गौरव, डॉक्टर ममता कुमारी , डॉ अनुराधा दास उपस्थित रहें. कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर विशु मेंघननानी के निरीक्षण में कार्यक्रम ससमय संपन्न हुआ.
0 Response to "सिंदरी कॉलेज, सिंदरी में आईक्यूएसी और सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 2.8.2023 को काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ..डॉ. विशु मेंघनानी की देख रेख में हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें