अदानी सीमेंट एसीसी के मुख्य द्वार का दृश्य अदानी ग्रुप की गौरवशाली गरिमा के विपरीत--------- अजय सिंह{ सचिव}डाइबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी :दिनांक 3 अगस्त 2023 को डाइबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, एसीसी अदानी सीमेंट का जो मुख्य द्वार है वहां के सड़कों की स्थिति इतनी टूटी फूटी है आए दिन वहां पर एक्सीडेंट होते रहता है पानी का जमावड़ा होते रहता है और जो रास्ता अदानी सीमेंट एसीसी सिंदरी के मुख्य द्वार के पास से मस्जिद के तरफ जाता है वह रास्ता इतना खराब है कि उस पर चलना भी मुश्किल है ज्ञात हो कि 90% इस रास्ते का उपयोग एसीसी की बड़ी-बड़ी गाड़ियां ही करती थी जिनके वजह से सड़क वहां पर टूट गया है लेकिन अदानी सीमेंट अपना दायित्व नहीं निभा नहीं क्योंकि वह पूरी तरह से दलालों के चंगुल में दिखाई प्रतीत होती है, और सीएसआर फंड का पूर्ण रूप से दुरुपयोग हो रहा है केवल कुछ गांव को छोड़कर बाकी जगहों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहाlएसीसी अदानी सीमेंट के जी.एम. साहब से अजय सिंह ने अनुरोध किया कि जो आपका मुख्य द्वार का दृश्य है वह आपके गरिमा के विपरीत है और एक काले धब्बे के स्वरूप है कृपया करके इस पर ध्यान दें और उसका सौंदर्य करण करवाएं और जो सामने में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिन पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं लोगों को परेशानियां होती हैं कृपया उन उन पर ध्यान देंl आगे उन्होंने कहा कि मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क पर जो उन्होंने वेस्ट मटेरियल से गड्ढे को भरने का काम किया है वह इतना फाइन डस्ट पार्टिकल है कि वह फेफड़े में जाकर संक्रमण पैदा कर सकता है इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता हैl
0 Response to "अदानी सीमेंट एसीसी के मुख्य द्वार का दृश्य अदानी ग्रुप की गौरवशाली गरिमा के विपरीत--------- अजय सिंह{ सचिव}डाइबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट"
एक टिप्पणी भेजें