-->
धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की बैठक सह चुनाव संपन्न

धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की बैठक सह चुनाव संपन्न


धनबाद:गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ का बैठक  बेकार बांध के एक रेस्टोरेंट के  सभागार में हुई। इसमें धनबाद जिला के हर मार्केट से दुकानदार के प्रतिनिधि भाग लिए।इस  बैठक में जिले के अग्रणी बैंक के प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों के बीच पीएम स्वा निधि लोन के बारे में तथा सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा दुकानदारों को सरकारी लाभ एवं योजनाओं पर प्रकाश डालें। साथ ही बैठक में धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ का सर्वसमिति से चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष भगवानदास शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ राजू, सचिव राजू कुमार तांती, उपसचिव प्रमिला देवी, संगठन सचिव सुनीता देवी एवं राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रदीप  रूज सोशल मीडिया प्रभारी गौरव कुमार गुप्ता के अलावे 21 कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव सर्वसमिति से कराया गया। चयनित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं माला पहना कर सभी उपस्थित दुकानदारों ने स्वागत एवं सम्मानित किया।  बैठक में मुख्य रूप से नासवी के सिटी मैनेजर स्नेहाम कुमार सिन्हा, कौशिक विद एवं दीपक शर्मा के अलावे सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

0 Response to "धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की बैठक सह चुनाव संपन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4