सिंदरी में एक भी परिवार को उजड़ने नहीं देंगे- संयुक्त संघर्ष मोर्चा!
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी :3 अगस्त ,
एफसीआई के पीपी कोट द्वारा अतिक्रमण के नाम पर मकान दुकान झुग्गी झोपड़ी तोड़ने के नोटिस के खिलाफ, सिंदरी में सक्रिय राजनीतिक दल सीपीआई(एम), एमसीसी, सीपीआईएम-एल , राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस ,झारखंड मुक्ति मोर्चा सिंदरी के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक , आरजेडी कार्यालय सहरपुरा में एफसीआई मैनेजमेंट एवं केंद्र के भाजपा सरकार कि गरीब उजाडों नीति के खिलाफ संघर्ष के आह्वान के साथ संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता रामु मंडल ने कि एवं संचालन कृष्णा प्रसाद महतो ने की। बैठक में संयुक्त संघर्ष मोर्चा सिंदरी का गठन किया गया।
वक्ताओं ने कहा आज लड़ाई ऐतिहासिक सिंदरी शहर के अस्तित्व रक्षा की है।सिंदरी में वर्षों से रह रहे एफसीआई के पूर्व मजदूरों के परिवारों , सिंदरी में पीढ़ियों से व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों, सिंदरी कारखाने के लिए जमीन देने वाले शहर के आसपास बसे दर्जनों गांव के विस्थापितों, छोटे-मोटे काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीबों, बुद्धिजीवियों, सभी समाजिक राजनैतिक संस्थाओं को एकजुट कर एक जोरदार संघर्ष संसद, विधानसभा , अदालत से सड़क तक किया जाएगा।नोटिस देकर सिंदरी शहर को उजाड़ने के किसी भी प्रयास का जोरदार विरोध होगा पहले भी सिंदरी की जनता ने भाजपा सरकारों द्वारा सिंदरी के उजाड़ने के प्रयास के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन किया है । और जीत हासिल कर सिंदरी शहर की अस्तित्व की रक्षा की है।
वक्ताओं ने सिंदरी में रहने वाले सभी सिंदरी वासी से अपील की आये एकता बध होकर शहर पर थोपी गई इस विपदा का मिलकर मुकाबला करें। हमलोग सिंदरी से एक भी परिवार को उजाड़ने नहीं देंगे।
नेताओं ने एफसीआई मैनेजमेंट एवं केंद्र सरकार से मांग किया पीपी एक्ट के तहत जारी नोटिस को रद्द किया जाए , सिंदरी को उजाड़ने की नहीं स्थाई रुप से बसाने की प्रक्रिया शुरू किया जाए ।
बैठक में कांग्रेस के सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार, एमसीसी के नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास ठाकुर , सीपीआई माले नगर सचिव कृष्णा प्रसाद महतो , राष्ट्रीय जनता दल नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव , झारखंड मुक्ति मोर्चा के बलियापुर 20 सुत्री के अध्यक्ष राजेंद्र किस्कु, जेएमएम के केंद्रीय कमेटी सदस्य सुखलला मारांडी, रामु मंडल ने अपना वक्तव्य दिया।
बैठक में गौतम प्रसाद, विमल कुमार राम लायक राम और संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Response to "सिंदरी में एक भी परिवार को उजड़ने नहीं देंगे- संयुक्त संघर्ष मोर्चा!"
एक टिप्पणी भेजें