सिंदरी: रोड़ाबांध में नेत्र जांच एवं आई फ्लू का कैंप लगाया गया जिसमें 50 मरीजों के आंख की जांच की गई
बुधवार, 9 अगस्त 2023
Comment
सिंदरी :दिनांक 9 अगस्त 2023 को डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट एवं ए.एस.जी.आई हॉस्पिटल धनबाद के सौजन्य से रोड़ाबांध डायबेक्स ऑपरेशनल सेंटर डायबेक्स मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक में नेत्र जांच एवं आई फ्लू का कैंप लगाया गया जिसमें 50 मरीजों के आंख की जांच की गई जिसमें से 10 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया कई आई फ्लू से परेशान मरीजों ने भी अपना मुफ्त इलाज करवाया, डाइबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी अजय सिंह ने कहा कि वह सभी स्कूलों में भी यह आईकैंप जल्दी लगाएंगे क्योंकि बच्चों में बहुत तेजी से आई फ्लू फैल रहा है।और परिजनों से आग्रह किया है कि जो पानी पीने वाला है उसे उबाल कर ठंडा कर के बच्चों को पीने के लिए दे, एवं कपड़े धोते समय उसमें दो-चार बूंद डिटॉल का डालकर कुछ देर के लिए रख कर धोएं
0 Response to "सिंदरी: रोड़ाबांध में नेत्र जांच एवं आई फ्लू का कैंप लगाया गया जिसमें 50 मरीजों के आंख की जांच की गई"
एक टिप्पणी भेजें