-->
प्रकाश लाडिया ने लगातार आठवें सोमवार तक बाबा भोलेनाथ के चरणों में किया डाक जल अर्पण

प्रकाश लाडिया ने लगातार आठवें सोमवार तक बाबा भोलेनाथ के चरणों में किया डाक जल अर्पण

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद:श्री श्याम कुंज अपार्टमेंट,हीरापुर निवासी प्रकाश लाडिया 'डाक बम' ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पावन माह में प्रत्येक सप्ताह लगातार आठवें सोमवार तक बाबा भोलेनाथ के श्री चरणों मे सुल्तानगंज से वैद्यनाथ धाम एवं वैद्यनाथ धाम से बासुकीनाथ धाम तक लगभग 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर डाक जल अर्पण किया है।
सावन माह में प्रत्येक सोमवारी इनकी डाक जल यात्रा लगभग पिछले 15 वर्षों से निरंतर जारी है।भगवान शिव जी के परम भक्त प्रकाश लाडिया ने 12 ज्योतिर्लिंग के अलावा केदारनाथ धाम व अमरनाथ धाम की यात्रा भी सम्पूर्ण की है।इसके अलावा इन्होंने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ मानसरोवर धाम में मनाई थी।इस निमित उनकी इस धार्मिक यात्रा से लौटने के दौरान आज सुबह 8:30 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन पर एवम ततपश्चात 9:15 बजे श्री श्याम कुंज अपार्टमेंट, हीरापुर में उनके सम्मान में उनका भव्य स्वागत किया गया।स्वागत करने वालो में श्री कल्लू राठी,नन्दकिशोर पिचोपिया,आनंद तुलस्यान, सतीश जायसवाल, गोविंद हाड़ोदिया, गोपाल गर्ग,शंकर अग्रवाल,अमन मानकासिया,प्रमोद गोयल,रिंकू जालान,मनोज मित्तल,दीपक अग्रवाल, सुनील गोयल,अमित नारनोली,व परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

0 Response to "प्रकाश लाडिया ने लगातार आठवें सोमवार तक बाबा भोलेनाथ के चरणों में किया डाक जल अर्पण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4