-->
अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को खागा थाना के पुलिस ने किया जब्द

अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को खागा थाना के पुलिस ने किया जब्द

अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को खागा थाना के पुलिस ने किया जब्द

संवाददाता रंजीत गोस्वामी

पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खागा थाना के बाबूपुर रोड जमुआ से अवेध बालू का परिवहन करते खागा पुलिस ने दो ट्रैक्टर को जब्द किया है। बताया जाता है की ट्रैक्टर से चोरी छुपे अवेध बालू की कारोबार चल रही है, खागा थाना के प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया की अवेध रूप से ट्रैक्टर से बालू का परिवहन चोरी छुपे चल रहे थे जिसका सूचना गुप्त रूप से मिला था । सूचना मिलते ही खागा थाना के  पुलिस के द्वारा  एक टीम गठित कर छापेमारी किया तो  सड़को में तेजी के रफ्तार से अवेध बालू से लदे ट्रैक्टर जा रहे थे। पुलिस को देखते ही और तेजी रफ्तार करने की कोशिस करने में असफल हुए जिसके कारण दोनों ट्रैक्टर को खागा थाना के पुलिस ने पकड़ कर थाना ले आया एवं थाना द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

0 Response to "अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को खागा थाना के पुलिस ने किया जब्द"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4