
पाकुड़ के आरजे स्टेडियम में धूमधाम से मना आजादी के जश्न, उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
Comment
राजेश कुमार यादव
पाकुड़:- पाकुड़ के मुख्य समारोह स्थल नगर के रानी जोतिमय स्टेडियम में जिला प्रशासन की और से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया…पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने झंडोतोलन किया और रास्ट्रीय झंडे को सलामी दी…डीसी ने परेड का निरिक्षण किया….इस मौके पर एसपी एचपी.जनार्दनन,डीएफओ रजनीश कुमार,डीडीसी शाहिद अखतर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे…साथ ही पुलिस जवानो के विभिन्न टुकड़ियों,स्कूली बच्चों ने परेड का प्रदर्शन किया…जिला प्रशासन के दर्जनों कर्मियों और पदाधिकारियो को अच्छे कार्य करने के लिए डीसी,डिस्ट्रिक्ट जज,एसपी,डीएफओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर प्रशास्त्री पत्र देकर सम्मानित किया…इस मौके पर आम लोग उपस्थित थे…डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने उपस्थित लोगो को संम्बोधित करते हुए कहा की सरकार आम लोगो के लिए कई योजनाये चला रही है…इसे लोगो को जानने की जरुरत है…पाकुड़ जिला निरंतर आगे बढ़ रहा है…हमारा सपना तभी पूरा होगा जब आम लोगो तक सरकार की योजनाये पहुचेगी तभी देश और आगे जाएगी ।
0 Response to "पाकुड़ के आरजे स्टेडियम में धूमधाम से मना आजादी के जश्न, उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण"
एक टिप्पणी भेजें