
हाथों में तिरंगा, जुबां पर वंदेमातरम के साथ निकला गया तिरंगा बाइक रैली
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
Comment
*जामुड़िया*।देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श युवा समिती के तरफ से देशभक्ति की अलख जगाने के साथ ही लोगों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस तिरंगा बाइक रैली का नेतृत्व आसनसोल के पूर्व मेयर सह पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किया। यह तिरंगा बाइक रैली जामुड़िया के न्यू केंदा से शुरू हो कर हरिपुर बाजार होते हुए बहुला मोड़ स्थित सपना सिनेमा हॉल के पास समापन हुआ।इस यात्रा में लगभग 250 मोटर साइकिल पर सवार बड़ी संख्या में स्थानीय युवको ने हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति के नारे लगाते हुए इलाके का भ्रमण किए।इस अवसर संजय यादव,समाजसेवी मंत्री मंडल,रवींद्र यादव,एहसान शेख के साथ आदर्श युवा समिती के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
0 Response to "हाथों में तिरंगा, जुबां पर वंदेमातरम के साथ निकला गया तिरंगा बाइक रैली"
एक टिप्पणी भेजें