बी.आई.टी सिंदरी में खेल दिवस अवसर पर टग ऑफ वॉर
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
Comment
सिंदरी:बी.आई.टी सिंदरी में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को टग ऑफ वॉर खेल का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। टग ऑफ वॉर एक ऐसा खेल है जिसमें दो टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाता है टीमें रस्सी के विपरीत छोरों को खींचती हैं, जिसका लक्ष्य विरोधी टीम के खींचने के बल के खिलाफ रस्सी को एक दिशा में एक निश्चित दूरी तक लाना है।सभी ब्रांच के विद्यार्थीयों ने अपने ब्रांच को खेल में प्रस्तुत किया।
इस पर संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय, प्रो. आरके वर्मा,डॉ. घनश्याम, डॉ.अरविंद कुमार
और भी सभी विभागों के विभाग प्रमुख और प्रोफ़ेसर मौजूद थे और
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार, शिवाजी, तनु प्रिया, आशीष, उपासना, नवनीत, विवेक, उत्कर्ष, आकाशदीप, आदर्श, सुमन, तेज़ प्रकाश, मनीषा, आकांक्षा, राहुल, अभिषेक, प्रिंस, प्रिया, सतीश, पुजा, प्रियांशु , सचिन, आदर्श सिंह* तथा स्पोर्ट्स क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थेl
0 Response to "बी.आई.टी सिंदरी में खेल दिवस अवसर पर टग ऑफ वॉर "
एक टिप्पणी भेजें