श्री श्री शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुई रागनी सिंह
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: मंगलवार 29 अगस्त को धनबाद न्यू मुरली नगर कोयला नगर में आयोजित श्री श्री शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह मंदिर प्रांगण पहुंची एवं भगवान शिव के दर्शन कर पूजा में सम्मिलित हुई। ज़हां भगवान भोलेनाथ की आराधना कर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।वहीं इस अवसर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।ज़हां पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोचारण कर शिव लिंग की स्थापना की गई। वहीं पूजा उपरांत महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने उपस्थित सभी श्रदालुओ को मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान मुख्य रूप से सुजित कुमार वर्मा, प्रभु राम, राधेश्याम पंडित, रामशरण पाल, संजय बरनवाल, प्रदीप बरनवाल समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 Response to "श्री श्री शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुई रागनी सिंह"
एक टिप्पणी भेजें