धनबाद से कोडरमा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 206 यात्री पकड़े गये.
शनिवार, 16 सितंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद :दिनांक 16.09.2023 को धनबाद मंडल में धनबाद से कोडरमा खंड तक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया l इस दौरान कुल 206 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रीगण , अनियमित टिकट के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण एवं बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण भी शामिल थे l इस दौरान उनसे 65800 रूपए जुर्माना वसूला गया व कड़ी हिदायत दी गई l जांच अभियान के दौरान सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक/ धनबाद , मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग, सीटीआई सहित सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे l मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया l इस दौरान दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/20), गया – आसनसोल मेमू एक्सप्रेस (13546), पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), हटिया-पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस (18625/ 26) गाड़ियों में चेकिंग की गई l इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी l इस अभियान का उद्देश्य ऐसे यात्रियों पर लगाम लगाना है जो बिना टिकेट के यात्रा करते है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे l
0 Response to "धनबाद से कोडरमा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 206 यात्री पकड़े गये."
एक टिप्पणी भेजें