सिंदरी शहरपूरा एल टाइप सब स्टेशन मै मेंटेनेंस का काम किया जाने के कारण कल 4 घंटा बिजली नहीं रहेगी
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी:दिनांक 27 सितम्बर को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक सिंदरी शाहपुरा के एल टाइप, एस के 4 और शहरपूरा मार्केट इन इलाके की बिजली नही रहेंगे झारखंड विद्युत बोर्ड के कनीय विद्युत अभियंता शशि मुंडा ने जानकारी देते हुए कहा कि सिंदरी शहरपूरा एल टाइप सब स्टेशन मै मेंटेनेंस का काम किया जाएगा
0 Response to "सिंदरी शहरपूरा एल टाइप सब स्टेशन मै मेंटेनेंस का काम किया जाने के कारण कल 4 घंटा बिजली नहीं रहेगी"
एक टिप्पणी भेजें