-->
बी.आई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्था प्रयास इंडिया का अभिविन्यास कार्यक्रम, देशपांडे सभागार में आयोजित हुआl जिसमे प्रथम वर्ष के छात्रों को  मिशन और  गतिविधियों से परिचित  किया गया

बी.आई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्था प्रयास इंडिया का अभिविन्यास कार्यक्रम, देशपांडे सभागार में आयोजित हुआl जिसमे प्रथम वर्ष के छात्रों को मिशन और गतिविधियों से परिचित किया गया

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:बी.आई टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्था प्रयास इंडिया का अभिविन्यास कार्यक्रम, आज 26 सितंबर 2023 को शानदार सफलता के साथ देशपांडे सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज में आए प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रयास इंडिया के मिशन और गतिविधियों से परिचित कराने के लिए किया गया था। इस अवसर पर प्रयास के सारे स्वयंसेवक उपस्थित थे इस कार्यक्रम में प्रयास इंडिया ने अपने विजन और मिशन के बारे मै बताया गया साथ ही सभी छात्रों यह भी बताया गया की कैसे संस्था पिछले एक दशक से निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। प्रयास इंडिया से ही शिक्षा प्राप्त कर इसी वर्ष बी आई टी में नामांकन प्राप्त करने वाली विद्यार्थी कल्पना राज ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे मै बताया, उसने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा की प्रयास इंडिया ने हमेशा उसे आगे बढ़ने और जीवन में कुछ अच्छा करने को प्रेरित किया।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के स्वयंसेवको का योगदान था।

0 Response to "बी.आई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्था प्रयास इंडिया का अभिविन्यास कार्यक्रम, देशपांडे सभागार में आयोजित हुआl जिसमे प्रथम वर्ष के छात्रों को मिशन और गतिविधियों से परिचित किया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4