-->
रेलवे कॉन्ट्रेक्टर एनसीपीएल से करोड़ो की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार   5 हथियार, कारतूस व पल्सर बाईक जब्त

रेलवे कॉन्ट्रेक्टर एनसीपीएल से करोड़ो की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार 5 हथियार, कारतूस व पल्सर बाईक जब्त


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
🖋️धनबाद: धनबाद के तोपचांची में एनसीपीएल नामक कंपनी रेलवे ओवरब्रिज बना रही है उस कंपनी के कॉंट्रेकर से करोड़ों रुपए की रंगदारी की मांग करने वाले धनबाद के एक संगठित गिरोह के तीन अपराधियों को धनबाद पुलिस ने धर दबोचा है । पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन सिक्सर, तीन कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस के अलावा एक पल्सर बाइक भी जब्त की है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों जिन अपराधिक गिरोह के द्वारा धनबाद में फायरिंग, रंगदारी एवं अन्य घटनाओं का अंजाम दिया जाता रहा है इस गिरोह के द्वारा उक्त कंपनी के लोगों से काले रंग के स्कॉर्पियो पर जाकर मोटी रकम रंगदारी मांगी गई थी, नहीं देने की स्थिति में जान से मारने और काम नहीं करने देने की धमकी भी दी गई थी। पूरे मामले में सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी की संयुक्त अभियान से तीन अपराधियों को पकड़ा गया है । पकड़े गए अपराधियों के पास से तमाम आर्म्स और कारतूस जब्त हुए हैं। बेसिकली ये अपराधी पूर्व में कई मामलों में संलिप्त रहे हैं और अवैध हथियार के खरीद फरोक में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है। घटनास में शामिल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और बहुत जल्द सबों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि कांड को उद्भेदित करने में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

0 Response to "रेलवे कॉन्ट्रेक्टर एनसीपीएल से करोड़ो की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार 5 हथियार, कारतूस व पल्सर बाईक जब्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4