-->
दीपक कुमार महतो ने जयराम महतो की जीबीकेएसएस पार्टी का दामन थामा

दीपक कुमार महतो ने जयराम महतो की जीबीकेएसएस पार्टी का दामन थामा

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

धनबाद: गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो सहित उनके कार्यकर्ता ने आजसू पार्टी छोड़ जयराम महतो की जेबीकेएसएस पार्टी का दामन थाम लिया। सभी को केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने पार्टी में स्वागत किया । वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद दीपक महतो ने बताया कि बीते 8 वर्षों से पार्टी में पूरी ईमानदारी से रहकर पार्टी के लिए काम किया आजसू में मान सम्मान न मिलता देख जयराम महतो के साथ आगे चलने का फैसला किया 
महतो ने कहा झारखंड में खतियान आधारित नीति लागू नहीं होती, तब तक हमलोग चुपचाप नही बैठने वाले हैं। दोनों सरकारों ने झारखंड के छात्रों को छलने का काम किया है। अलग राज्य बनने के बावजूद हम झारखंडियों के हक और अधिकार को लूटने के शिवा कुछ नही दिया है। 1932 के खतियान आधारित नीति सरकार बनाकर हमारी अधिकार को नहीं देती, जेबीकेएसएस शांत नहीं रहेगा। झारखंडियों की मांग तभी पूरी होगी जब हमारी पार्टी के लोग सरकार में बैठेंगे।

0 Response to "दीपक कुमार महतो ने जयराम महतो की जीबीकेएसएस पार्टी का दामन थामा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4