ईपीएस 95 में बढ़ोतरी को लेकर एनएसी की सभा हैदराबाद में सम्पन्न
शनिवार, 30 सितंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:ईपीएस 95 पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर सिंदरी:ईपीएस 95 पेंशन में बढ़ोतरी की लड़ाई लड़ रहे नेशनल एजीटेशन कमिटी द्वारा तेलंगाना राज्य के कुकुट पल्ली हैदराबाद में एक आम सभा शनिवार को की गई ।विश्वनाधा स्वामी मंदिर प्रांगण (कुकटपल्ली हैदराबाद), में आयोजित सभा की अध्यक्षता श्रीलक्ष्मी करवादी ने की। सभा में करीब 300 पेंशनर शामिल हुए।जिसमें ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।
महासचिव श्रीराम रेड्डी सामा ने केंद्रीय सरकार से मिनिमम मंथली पेंशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोश्यारी कमेटी द्वारा रिकोमेंड मांग को पूरा करने का आह्वान किया ।साथ में कम से कम 7500 रू मासिक पेंशन,साथ में महंगाई भत्ता तथा मेडिकल सुविधा देने के लिए आग्रह किया गया ।केजी राव ,सुबाइ, कटेश्वर राव, पद्मिनी ,दुर्गा प्रसाद और सांबा शिव राव ने कार्यक्रम का स्वागत किया ।बैठक का समापन जीके मूर्ति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंदरी निवासी सेवा सिंह ने दी।
0 Response to "ईपीएस 95 में बढ़ोतरी को लेकर एनएसी की सभा हैदराबाद में सम्पन्न "
एक टिप्पणी भेजें