असहाय जन सेवा फाउंडेशन के भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दिलीप सिंह ने किया
शनिवार, 30 सितंबर 2023
Comment
धनबाद:शनिवार असहाय जन सेवा फाउंडेशन ने एसएन एमएमसीएच परिसर में भोजन वितरण कर अपने मानव सेवा अभियान का शुरूआत किया। इस मौके पर युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के संस्थापक दिलीप सिंह उपस्थित होकर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किए। दिलीप सिंह ने कहा मानव सेवा से जुड़े सभी संगठनो का युवा संघर्ष मोर्चा हार्दिक अभिनंदन, स्वागत एवं समर्थन करता है एवं हर पल गरीबों को असहाय लोगों को भोजन,इलाज, रक्तदान, गरीब कन्याओं के विवाह में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देता रहा है और देता रहेगा। भोजन वितरण कार्यक्रम में ज्ञानचंद यादव, टिंकू साहू, सिकंदर समेत अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे।
0 Response to "असहाय जन सेवा फाउंडेशन के भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दिलीप सिंह ने किया"
एक टिप्पणी भेजें