-->
मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सदस्य गण,  सिंदरी विधायक  इंद्रजीत महतो  के आवास पर उनकी पत्नी  तारा देवी  को ज्ञापन सौंपा।

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सदस्य गण, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के आवास पर उनकी पत्नी तारा देवी को ज्ञापन सौंपा।

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़ 🖋️
धनबाद :मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सदस्य गण, बलियापुर स्तिथ सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के आवास पर उनकी पत्नी तारा देवी को ज्ञापन सौंपा। मिशन एयरपोर्ट धनबाद को सफ़लता मिले इसके लिए सहयोग मार्गदर्शन मांगा।
कार्यक्रम की शुरुआत मिलन सिंह ने मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह द्वारा तैयार किया ज्ञापन वहा उपस्थित तमाम लोगो को पढ़कर सुनाया।
उसके पश्चात डॉक्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया की बलियापुर एयरपोर्ट की सारी जरूरतों को पूरा करता है। यहां जल्द एयरपोर्ट बने।
मिशन एयरपोर्ट धनबाद के सचिव अनिल कुमार जैन ने मिशन एयरपोर्ट धनबाद की चाहत और अपेक्षा की पुरी जानकारी उपस्थित जन समूह को दी। उन्होने बताया 17/12/23 को सारे धनबाद वासी मिलकर भारत की पाकिस्तान पर जीत।जो 1971 मे भारत ने पाकिस्तान को हराया था। उस उपलक्ष में विजय दिवस समारोह को एयरपोर्ट डे के रूप में बनाना चाहते हैं। उस दिन हर एक धनबाद वासी। सड़क पर उतर कर धनबाद एयरपोर्ट की मांग बुलंद करें।

सुनील सिंह ने कहा जनता और नेता को एक होना चाहिए इस मुद्दे पर।
इमरान मलिक ने जन संपर्क पर जोर देने की बात कही। लोगों को एयरपोर्ट से होने वाले फायदे की पुरी जानकारी दी जाये। ताकी लोग इस मुहीम से जुड़े
 तारा देवी ने सबकी बातें बहुत ध्यान से सुनकर कहा बीआईटी के डायरेक्टर, विधायक , सजल चक्रवर्ती ने 2016/18 मे एयरपोर्ट के लिए बहुत मेहनत किया था। पुरी जमीन, डिजाइन तैयार करवाई थी। हम सभी को एकजुटता प्रदर्शित करनी चाहिए। मैं अपनी तरफ़ से हर संभव मदद करूंगी।
विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ने कहा। सिर्फ ज्ञापन देने से काम नहीं होगा। उसके लिए आगे कैसे क्या करना है। वो बताए। पुरी सिंदरी की जागरूक जनता मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के साथ हैं। आप मार्गदर्शन करें हम साथ देने को तैयार हैं। हमलोग आपकी बैठक बीआईटी डायरेक्टर के साथ करवा देगें। एसीसी सेल चासनाला के साथ बैठक करवा देगें। खुद आगे बढ़ कर काम करने का जो हौसला इस बैठक में दिखा। वो काबिले तारीफ है।
विधायक प्रतिनिधि का आगे बढ़ कर काम कैसे करना है। क्या सहयोग चाहीए बताए। हम सब साथ हैं। बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा।
धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार सोनू ने दिया। उन्होने सभी आए जनता का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा। जिस धनबाद मे कोयला खदान, माफिया, लूट खसोट की चर्चा होती थीं। आज वहा विकाश के मुद्दे पर लोग जुट रहे हैं। विकाश की चर्चा हो रही है। हो सकता है अगला चुनाव विकाश के मुद्दे पर हों।
उपस्थित सदस्य, चंदन सिंह, सोनू कुमार सिंह, राज आर्यन महतो, संजय कुमार, सुनील सिंह, दरबारी महाली, प्रवीण कुमार महतो, अनील कुमार जैन, विकाश कुमार महतो, शत्रुघन महतो, दिवाकर महतो, रवि सिंह, अंकित केशरी, धीरज रवानी, आलोक चटर्जी, वीरू सिंह, रविंदर सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे

0 Response to "मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सदस्य गण, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के आवास पर उनकी पत्नी तारा देवी को ज्ञापन सौंपा।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4