-->
गणेश पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर किया गया बैठक

गणेश पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर किया गया बैठक


धनबाद : मनईटांड़ हरि मंदिर स्थित श्रीश्री गणेश पूजा समिति ने गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम व उत्साह में मनाने के लेकर रविवार को बैठक किया। अध्यक्षता रवि सोनी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी सप्पू महताे उपस्थित हुए। रवि सोनी ने बताया कि गणेश पूजा आयोजन को लेकर मंदिर परिसर व सड़कों को आकर्षक तरीके से पुष्प सज्जा व विद्युत साज-सज्जा किया जाएगा। 19 सितंबर को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सुबह नौ बजे पुजारी के सानिध्य में भगवान गणेश की पूजा किया जाएगा। सप्पू महताे ने बताया कि इस बार भगवान को 251 किलो लड्डू अपित किया जाएगा। 20 व 21 अगस्त को दोपहर से भोग वितरण किया जाएगा। 21 अगस्त की की संध्या को भगवान गणेश विशेष आरती की जाएगी। 22 अगस्त को धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। मौके पर साेनू सिंह, बिकश भगत, मनीष साह, शुभम साह, अरित्रा साहा, पीयूष सिंह, दीपक प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

0 Response to "गणेश पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर किया गया बैठक "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4