-->
मैनेजमेंट सुदामडीह के लोगो को कीड़ा मकोड़ा समझती हैं :साधन महतो

मैनेजमेंट सुदामडीह के लोगो को कीड़ा मकोड़ा समझती हैं :साधन महतो

धनबाद :प्रदूषण का मार झेल रहे सुदामडीह न्यू माइंस के लोग स्थानीय एएसपी कोलियरी प्रबंधन,आउटसोर्सिग द्वारा गर्म ओबी ऊंचे पहाड़ से गिराया जा रहा हैं जिससे प्रदूषण नियंत्रण रेखा से ऊपर हो गया हैं । स्थानीय भाजपा नेता का कहना है कि बिना विस्थापन किए ही कॉलोनी से महज कुछ ही दूरी पर ओबी डंप किया जा रहा हैं जो गलत हैं ।सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं। भाजपा जोरापोखर मंडल उपाध्यक्ष सह जनता मजदुर संघ नेता साधन महतो ने कहा कि यहां का मैनेजमेंट स्थानीय लोगो को कीरा मकोड़ा समझती हैं। उन्होंने बताया कि सुदामडीह ,पाथरडीह, हटताला अजमेरा में कुल 20 बूथ हैं यहां का जनसंख्या 17000 हैं ।पहाड़ का हाइट बहुत ज्यादा ऊंचा किया जा रहा हैं जिससे लोग असुरक्षित हैं । मैनेजमेंट को सिर्फ कोयला उत्पादन और पैसा से मतलब हैं ।ओबी डंप से लोगो का घर क्षतिग्रस्त हो रहा है।

0 Response to "मैनेजमेंट सुदामडीह के लोगो को कीड़ा मकोड़ा समझती हैं :साधन महतो"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4