-->
सिंदरी की जनता पूजा त्यौहार में रोड पर बिना डरे घूम सके इस लिए रोड के गड्ढों को बहुत जल्दी भरवाए जाएंगे.... लकी सिंह

सिंदरी की जनता पूजा त्यौहार में रोड पर बिना डरे घूम सके इस लिए रोड के गड्ढों को बहुत जल्दी भरवाए जाएंगे.... लकी सिंह

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी: भारत का पहला उर्वरक संयंत्र सिंदरी झारखंड में स्थापित किया गया था। वही सिंदरी अब किस हाल में है यह किसी से छुपा नहीं है सिंदरी शहर में देखा जाए तो शहर में समाज सेवक एवं नेता की कमी नहीं है लोगो को तो वादा कर देते है पर कुछ करते नहीं है 2 साल से सुनने को सिंदरी की जनता को मिल रहा है और पेपर पे सपना दिखाया जा रहा है और तो और FCIL के OSD भी बोल के गए हैं कि सिंदरी की रोड बहुत जल्द चमकेगी पर हर वर्ष पूजा त्यौहार आकर गुजर जा रही है और फिर से अब आने वाले हैं सिंदरी के लोगों का कहना है कि हमें शहर के रोड पर घूमने में बहुत ही डर लगता है रोड के गड्ढे में गिरकर कोई हादसा ना हो जाए ,कुछ नेता लोगो का कहना है कि रोड का काम का पेपर वर्क हो चुका है पर टेंडर नहीं हुआ है सिंदरी के लोगों का कहना है टेंडर एक साल पर भी नहीं हो पा रहा है नेता लोग ने आवाज क्यों नहीं उठाई ,? सरकारी काम होने मै 1 साल और लगने का जैसा लग रहा है अब सिंदरी के लोगों की यह समस्या दूर करने के लिए सिंदरी के लोगों का   कहना  है की कुछ साल पहले सिंदरी के रोड का मरम्मत हमारी सिंदरी के समाज सेवक लकी सिंह ने आगे आकर रोड का गड्ढों को भरवाया था तो भानु मित्र न्यूज़ ने लकी सिंह से संपर्क करके पूछा की इस साल भी क्या आप क्या  गड्ढों को  भरवाने का कार्य करवाएंगे तो उन्होंने कहा जी हां मैं इस साल भी लोगों की समस्या दूर करने का कोशिश कर रहा हू  गड्ढों  को भरवाने का काम करवा रहा हूं जो की आपको एक-दो दिन के अंदर नजर आ जाएगा , लकी सिंह ने यह भी कहा के मै इस लिए ऐसा कर रहा हू ताकि हमारे सिंदरी की जनता बिना डरे रोड पर चलकर और अपने वाहनों को बिना डरे चला कर त्यौहार बनाने के लिए और तैयारी के लिए घूम सके, और आशा है कि झारखंड सरकार और एफसीआई मैनेजमेंट सिंदरी की रोड को जल्द से जल्द बना सके

0 Response to "सिंदरी की जनता पूजा त्यौहार में रोड पर बिना डरे घूम सके इस लिए रोड के गड्ढों को बहुत जल्दी भरवाए जाएंगे.... लकी सिंह"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4