बीआईटी सिंदरी द्वारा वार्षिक मेटलर्जिकल फेस्टिवल धात्विका पोस्ट इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शनिवार, 9 सितंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:बीआईटी सिंदरी के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा 9 सितंबर 2023 को वार्षिक धातुकर्म उत्सव धात्विका का पोस्ट इंस्टॉलेशन सिरेमनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इसकी शुरुआत मेटलर्जिकल विभाग के एचओडी डॉ. बीएन रॉय के द्वारा तथा अन्य प्रोफेसरों द्वारा की गई जिसमें प्रोफेसरों ने अपने विचारों द्वारा छात्रों का ज्ञान वर्धन किया l
पोस्ट इंस्टॉलेशन सिरेमनी, एक विशेष आयोजन है जो किसी नए पद के कार्यभार ग्रहण के लिए आयोजित किया जाता है। पोस्ट इंस्टॉलेशन सिरेमनी एक महत्वपूर्ण परंपरागत आयोजन है जो नए पदाधिकारी के समर्पण को मनाने और उनके कार्यभार की शुरुआत को साकार करता है।
इसमें मेटलर्जिकल विभाग के एचओडी डॉ बीएन रॉय ,डॉ अनिल रजक ,डॉ संग्राम हेंब्रम, डॉ. सी. बी. सिंह, डाॅ नंदकिशोर , डॉ. सुमित शर्मा, प्रोफेसर कृति माधवी ,प्रोफेसर इजहार हुसैन, प्रोफेसर बाबुल दास, प्रोफेसर मोनिका गौतम तथा टीम धात्विका के कन्वेनर दीपेश जैसवाल, सेक्रेटरी अनुराग सोनी तथा सभी सदस्य मौजूद थे l
0 Response to "बीआईटी सिंदरी द्वारा वार्षिक मेटलर्जिकल फेस्टिवल धात्विका पोस्ट इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें