-->
श्री कृष्णा युगो-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं: कार्तिक हाड़ी

श्री कृष्णा युगो-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं: कार्तिक हाड़ी


भागा: जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। यह बातें हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने जन्माष्टमी के अवसर पर कहीं.हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक हाड़ी ने अपने आवास आज़ाद नगर भागा में धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया. श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर नृत्य - संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमे राधा - कृष्ण बने नन्हे – मुन्हे बच्चों ने सब का मन मोह लिया.राधा के रूप में
दिव्या कुमारी,कान्हा ऋषि कुमार,रोहण कुमार,बलराम,चीकू कुमार,कंश,बिट्टू कुमार,छोटु कुमार थे.

0 Response to "श्री कृष्णा युगो-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं: कार्तिक हाड़ी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4