संतोष चौधरी को न्यायालय से बेल मिलने के बाद सिंदरी के धरती पर हुआ भव्य स्वागत सैकड़ो गाड़ी के काफीलो के साथ मजदूरों ने किया स्वागत
सोमवार, 25 सितंबर 2023
Comment
सिंदरी: फर्टिलाइजर वर्कर यूनियन के महामंत्री धनबाद जिला कांग्रेस महासचिव मजदूरों के नेता संतोष चौधरी को न्यायालय से बेल मिलने के बाद सिंदरी की धरती पर भाव स्वागत किया गया करीब 200 चार पहिया गाड़ी के काफिले के साथ सिंदरी के युवा एवं सिंदरी के मजदूर भाइयों ने उनका भाव स्वागत किया हजारों की संख्या में युवाओं एवं मजदूर मौजूद थे संतोष चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है और अब मैं मजदूर के बीच आ गया हूं बहुत जल्द हल के महा प्रबंधक के साथ वार्तालाप होगा और स्थानीय को रोजगार देने की बात होगी मुझे जितना बन पड़ेगा मैं यहां के स्थानीय को बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करूंगा स्वागत समारोह ऐतिहासिक एवं बड़ा था स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी की ओर से धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने संतोष चौधरी के आवास पर आकर उनका स्वागत किया धनबाद से आने के क्रम में जगह-जगह पर संतोष चौधरी को रोककर फूल मालाओं से स्वागत किया धनबाद से वापस आने के क्रम में धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालीचरण यादव ने अपने समर्थकों के साथ संतोष चौधरी का स्वागत किया सिंदरी गौशाला के पास युवा समाजसेवी राजू यादव ने अपने समर्थन के साथ संतोष चौधरी का स्वागत किया सिंदरी बाजार घुसने पर इंटक के प्रदेश के उपाध्यक्ष मिनिस्टर यादव ने अपने समर्थकों के साथ संतोष चौधरी का स्वागत किया 200 गाड़ी काफिला संतोष चौधरी के साथ चल रहा था संतोष चौधरी ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही उन्होंने कहा कि अब मजदूर और युवा साथी को घबराने की जरूरत नहीं है हम उनके बीच आ चुके हैं अब उनका हर काम होगा कहीं किसी को जाने की जरूरत नहीं है स्वागत करने वालों में संजय यादव छोटे ठाकुर समसुद्दीन खान प्रसनजीत मंडल रामबाबू चौधरी सुजीत कुमार हरेंद्र यादव सग्गू यादव प्रदीप यादव शाहिद सैकड़ो समर्थक मौजूद थे इस पूरे स्वागत समारोह में जय अंसारी उर्फ औरंगजेब अंसारी ने अपने सैकड़ो समर्थनों के साथ 50 गाड़ी के काफी लोगों के साथ फर्टिलाइजर वर्कर यूनियन के महामंत्री धनबाद जिला कांग्रेस महासचिव संतोष चौधरी का उन्होंने ग्राम जोशी के साथ स्वागत किया संतोष चौधरी ने विशेष कर जय अंसारी को स्वागत के लिए सदा उनके भाई रहने की बात कही सभा स्थल पर सैकड़ो की संख्या में औरंगजेब अंसारी के समर्थक मौजूद थे
0 Response to "संतोष चौधरी को न्यायालय से बेल मिलने के बाद सिंदरी के धरती पर हुआ भव्य स्वागत सैकड़ो गाड़ी के काफीलो के साथ मजदूरों ने किया स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें