भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर की बैठक रोड़ाबांध कार्यालय में सम्पन्न हुई ....सिन्दरी के हर एक बूथ से कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिती हो ....अरविंद पाठक
शनिवार, 16 सितंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी: दिनांक 16/9/2023 को भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर की एक बैठक नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक की अध्यक्षता में रोड़ाबांध कार्यालय में सम्पन्न हुई ।
बैठक में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष सिन्दरी के प्रभारी घनश्याम ग्रोवर एवं जिला के महामंत्री निताई रजवार उपस्थित थे ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने कहा कि कल मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का अंतिम दिन है जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश मिश्रा उपस्थित रहेंगे । जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है । दिनांक 26 सितंबर को बलियापुर में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मराण्डी का आगमन होना है इसमें भी सिन्दरी के हर एक बूथ से कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिती हो,इस पर अभी से हीं हर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को तन मन से लग जाने की जरूरत है ।
जिला महामंत्री निताई रजवार ने कहा कि सारे कार्यकर्ताओं को 26 सितंबर पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है । हर बूथ से कार्यकर्ता बलियापुर पहुँचे, इसके लिए सारे शक्तिकेन्द्रों पर बैठक आयोजित करें और आमंत्रण पत्र के माध्यम से समाज के गणमान्य एवं अन्य लोगो को बलियापुर चलने के लिए आग्रह करें ।
सिन्दरी के प्रभारी घनश्याम ग्रोवर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय बाबूलाल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद झारखंड के 81 विधानसभाओं में संकल्प यात्रा के माध्यम से हेमन्त सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रख रहे हैं,उसी कड़ी में सिन्दरी विधानसभा के बलियापुर में उनका कार्यक्रम 26 सितंबर को तय है, और उस कार्यक्रम में सिन्दरी नगर की उपस्थिति अच्छी हो,इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत बताई ।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रकास बाउरी,राकेश तिवारी, ब्रिजेश सिंह,इंद्रमोहन सिंह,मनीष सिन्हा, अणिमा सिंह,नकुल सिंह,सुशांत महतो,बीरेंद्र हांसदा, सुनील शर्मा,रमेश साव,गणेश सिंह,शिवप्रकास,शैलेंद्र सिंह इत्यादि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Response to "भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर की बैठक रोड़ाबांध कार्यालय में सम्पन्न हुई ....सिन्दरी के हर एक बूथ से कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिती हो ....अरविंद पाठक"
एक टिप्पणी भेजें