-->
मिशन एअरपोर्ट धनबाद टीम ने कतरास कोयलांचल के विभिन्न विद्यालयों कॉलेजों का दौरा कर मिशन एयरपोर्ट धनबाद के लिए समर्थन मांगा

मिशन एअरपोर्ट धनबाद टीम ने कतरास कोयलांचल के विभिन्न विद्यालयों कॉलेजों का दौरा कर मिशन एयरपोर्ट धनबाद के लिए समर्थन मांगा


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:मिशन एयरपोर्ट धनबाद के सचिव अनिल कुमार जैन के नेतृत्व में मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सुबह 8 बजे इंडियन पब्लिक स्कूल करकेंद पहुंची। वहा के डायरेक्टर चौबे ने टीम का स्वागत किया। बच्चों को मैदान में उतारा और अनील कुमार जैन ने बच्चों को बताया की धनबाद को एअरपोर्ट क्यो जरूरी है? चौबे जी ने मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा मैं और हमारे विद्यालय के सारे बच्चें आपके साथ हैं।
उसके बाद टीम डैफोडिल स्कूल गई। प्रिंसिपल से मिलकर पुरी योजना की जानकारी दी।
वहा से टीम सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी गईं वहा डायरेक्टर आर के सिंह ने पुरी जानकारी ली और अपने विद्यालय की तरफ़ से पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। इसके बाद टीम राजेंद्र विद्यालय, नेहरु कॉलेज, नेहरु विद्यालय तेतुलमारी के बच्चों से मिले।
इसके बाद टीम ने कतरास पचगढ़ी की ओर प्रस्थान किया। वहा होली मदर्स स्कूल गई। सरिता गुप्ता जी प्रधानाचार्य ने बताया कि वे कब से इंतजार कर रही है कि कोई तो आगे आए। इस विषय में जोर लगाए। मैं और मेरे विद्यालय के सारे बच्चें आपके साथ है। इस मुहिम के लिए आपको जो मदद चाहीए मैं तैयार हूं।
उसके बाद टीम डीएवी हाई स्कूल कतरास गई । वहा के सारे शिक्षकों ने ताली बजाकर मिशन एयरपोर्ट धनबाद की टीम का स्वागत किया। पोस्ट कार्ड लिखो अभियान में और ड्राइंग कंपटीशन मे भाग लेने का आश्वाशन दिया।
प्रोग्रेसिव गर्ल्स स्कूल सिजुआ है सतीश सिंह ने बताया कि मैं कई दिनों से अखबार मे, सोशल मीडिया में मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की खबरें पढ़ रहा हूं। आपस में चर्चा कर रहे हैं। अच्छा हैं आप आ गए। बच्चों और शिक्षकों से चर्चा करें। बच्चों ने जोरदार ताली बजाकर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की टीम का जोरदार स्वागत किया। सबने प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री को समर्पित पोस्ट कार्ड लिखो अभियान में शामिल होने का आश्वासन दिया। 15/10/23 को धनबाद में थिंक फोर बैटर धनबाद कार्यकर्म में भी देखने आने का वादा किया।
उसके बाद टीम कतरास मे स्थित सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य, टीचर गण से मिलकर वार्ता की। सभी ने मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी ने कहा मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के इस प्रयास के लिए धन्यवाद और पूरा कतरास कोयलांचल मिशन के साथ खड़ा हैं। सब कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ेंगे।
टीम के सदस्य अनील कुमार जैन, ईमरान मलिक, मिलन सिंह और चंदन सिंह।

0 Response to "मिशन एअरपोर्ट धनबाद टीम ने कतरास कोयलांचल के विभिन्न विद्यालयों कॉलेजों का दौरा कर मिशन एयरपोर्ट धनबाद के लिए समर्थन मांगा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4