-->
कोचिंग कंपलेक्स (पूर्व मध्य रेलवे धनबाद,कैरिज एंड वैगन विभाग)में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा का पंडाल।

कोचिंग कंपलेक्स (पूर्व मध्य रेलवे धनबाद,कैरिज एंड वैगन विभाग)में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा का पंडाल।

धनबाद :पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के कोचिंग कंपलेक्स धनबाद में इस साल के विश्वकर्मा पूजा का पंडाल चंद्रयान के सफल लैंडिंग पर आधारित है कोचिंग कंपलेक्स धनबाद के पूजा कमेटी संरक्षक संरक्षक श्री सौरव कुमार कोचिंग डिपो अधिकारी अध्यक्ष श्री अभय कुमार मेहता डिपो प्रभारी धनबाद सचिव श्री संतोष कुमार गोंद कोषाध्यक्ष विमान मंडल कोचिंग कंपलेक्स धनबाद के पूजा कमेटी के तरफ से सभी शहर वासियों से आग्रह है कि इस विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर एक बार भव्य पंडाल का दर्शन करने पूरे परिवार के साथ अवश्य आए पूर्व मध्य रेल धनबाद मंडल कोचिंग कंपलेक्स धनबाद विश्वकर्मापूजा कमेटी एवं सभी सदस्यों ने इस पूजा पंडाल को देखने का अनुरोध किया है

0 Response to "कोचिंग कंपलेक्स (पूर्व मध्य रेलवे धनबाद,कैरिज एंड वैगन विभाग)में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा का पंडाल।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4