धनबाद-श्रीछत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर-धनबादसे 3AC को जुड़ेगा एक अतिरिक्त कोच .
बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
यात्रियों की भीड के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु धनबाद और श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर के बीच चलने वाली 11046/11045 धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस में स्थायी रूप से तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3AC) का एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है । दिनांक 13.10.2023 से श्री छत्रपति शाहू महाराज, कोल्हापुर से तथा दिनांक 16.10.2023 से धनबाद से यह प्रभावी होगा ।
इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3AC) का एक अतिरिक्त कोच जोड़ने के उपरांत 3AC के कोचों की संख्या 04 से बढ़कर 05 हो जायेगी तथा कुल कोचों की संख्या 21 से बढ़कर 22 हो जायेगी ।
0 Response to "धनबाद-श्रीछत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर-धनबादसे 3AC को जुड़ेगा एक अतिरिक्त कोच ."
एक टिप्पणी भेजें