लुबी सर्कुलर रोड की गुणवत्ता की जांच कराई जाए ।...... ब्रजेंद्र सिंह
बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पिछले दिनों लूवी सर्कुलर रोड की मरम्मत हुई है जो किसी भी हाल में ठीक नहीं है ना तो गुनवता के अनुसार बनाई गई है ना ही पिच और गिट्टी पूरी मात्रा में दी गई है यहां तक की ठीक से बराबर भी नहीं किया है और आज भी गाड़ियां हीचकोला मारती है लगता है धनबाद जिला में ना तो इंजीनियर है ना ही कोई देखने वाला पदाधिकारी है और सरकार का पैसा पानी की तरह बहाई जा रही है धनबाद तो ऐसे बदनाम है लेकिन धरातल पर आकर जो देखेगा उसे पता चल जाएगा कि सचमुच में किस तरह से यहां यहां लूट का कारोबार चलता है आश्चर्य है कि इस सड़क पर उपायुक्त जिला जज एसपी फॉरेस्ट ऑफीसर रहते हैं लेकिन किसी के द्वारा उंगली नहीं उठाई जाती है मैं उपायुक्त महोदय से मांग करता हूं संबंधित इंजीनियर को पूछा जाए कि आखिर किस परिस्थिति में ऐसी सड़क बन रही है और संबंधित ठेकेदार को अभिलंब ब्लैकलिस्टेड कियाजाय जिला बीस सूत्री समिति से भी इसकी जांच कराई जाएगी.
0 Response to "लुबी सर्कुलर रोड की गुणवत्ता की जांच कराई जाए ।...... ब्रजेंद्र सिंह"
एक टिप्पणी भेजें