रंगामाटी के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बिजली नहीं होने के कारण युवा नेता लकी सिंह ने इलाके में बिजली बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही. कनीय अभियंता शशि मुंडा ने कहा कि इसके तहत तीन से चार दिनों में बिजली बहाल कर दी जायेगी.
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
Comment
सिंदरी ट्रांसफार्मर बनने मै समय लगने के कारण भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता लकी सिंह ने झारखंड विद्युत बोर्ड के गौशाला सब डिवीजन में पहुंचे और वहां उन्होंने ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगवाने को लेकर कहा गौशाला ऑफिस मै ऑफिस स्टाफ विश्वजीत चौधरी एवं झारखंड विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता शशि मुंडा से भाजपा नेता लकी सिंह ने बात की शशि मुंडा ने लकी सिंह को बताया कि हमारे
TRW में 11केवी/440वोल्ट की मरम्मत की व्यवस्था है। जिस कारण उस क्षेत्र में बिजली बहाल हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के। तहत तीन से चार दिनों में बिजली बहाल कर दी जाएगी3-3केवी/440वोल्ट के ट्रांसफार्मर की मरम्मती में अभी कुछ समय लग सकता है। चूंकि इस ट्रांसफार्मर का मरम्मती TRW में नहीं होता है। हमारी एक्सक्यूटिव टीम लगी हुई है मरम्मती मैं।वार्ता के समय बिजली बोर्ड के बिजली बोर्ड के मगाराम हालदार ,लोकेश बनर्जी, विश्वजीत चौधरी, एवं भाजपा नेता लकी के तरफ से नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, राकेश तिवारी, गुड्डू सिंह, कन्हैया सिंह,रंजीत निषाद,दीनू पासवान,संतोष पासवान एवं समर्थक मौजूद थे.
0 Response to "रंगामाटी के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बिजली नहीं होने के कारण युवा नेता लकी सिंह ने इलाके में बिजली बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही. कनीय अभियंता शशि मुंडा ने कहा कि इसके तहत तीन से चार दिनों में बिजली बहाल कर दी जायेगी."
एक टिप्पणी भेजें