-->
सांसद पी. एन. सिंह ने किया किया तेतुलतल्ला पंडाल व मेले का उद्घाटन...धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन पहुंचे तेतुलतल्ला, समिति ने किया सम्मानित

सांसद पी. एन. सिंह ने किया किया तेतुलतल्ला पंडाल व मेले का उद्घाटन...धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन पहुंचे तेतुलतल्ला, समिति ने किया सम्मानित

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद :श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, तेतुलतल्ला मैदान में आयोजित मेले का उद्घाटन धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने फीता काट कर किया। सांसद ने कहा कि काफी हर्ष की बातें की यहां की पूजा समिति के टीम ने इतने भव्य तरीके से पूजा पंडाल निर्माण व मेले का आयोजन किया है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने पूजा समिति के सभी सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। मौके पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, कमेटी के अध्यक्ष जयदेव गुप्ता मनोज (जे डी दा) भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भाजपा के मिल्टन पार्थसारथी, कमेटी सचिव सुरेंद्र यादव, उत्तम सिन्हा, भरत प्रसाद के अलावा अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Posts

0 Response to "सांसद पी. एन. सिंह ने किया किया तेतुलतल्ला पंडाल व मेले का उद्घाटन...धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन पहुंचे तेतुलतल्ला, समिति ने किया सम्मानित "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4