-->
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया सिंदरी के सभी पूजा पंडालों का दर्शन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया सिंदरी के सभी पूजा पंडालों का दर्शन

ko

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी :दिनांक 22 अक्टूबर 2023 महा अष्टमी के पावन पर्व के दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद महानगर एवं सिंदरी प्रखंड की संयुक्त समिति ने सिंदरी के सभी पूजा पंडाल का दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया l 
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समिति का सभी पंडाल कमेटी द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गयाl दर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद महानगर जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी के द्वारा डोमगढ़ शिव मंदिर, आरएमके4, नीचे आरएम4, इन पंडालों का भव्य रूप से उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिंदरी प्रखंड मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम गौशाला दुर्गा मंदिर में रखा गया था जिला समिति और प्रखंड समिति भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही और दुर्गा वाहिनियों के पद संचलन में भाग लिया

मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद महानगर जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी, विभाग सहसंयोजक आनंद महतो , जिला संयोजक सोनू सिंह, प्रखंड मंत्री सिंटू सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष दुलाल महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित सिंह, खंड मंत्री नीरज गिरी जितेंद्र कुमार जीतू कुमार, दीपक सिंह,धीरज दुबे रंजीत कुमार निषाद, गोलू कुमार, गणेश रजक ,प्रकाश कुमार,करण महतो, कर्णेश, सागर ठाकुर, और अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे

0 Response to "विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया सिंदरी के सभी पूजा पंडालों का दर्शन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4