-->
एक ही रात में चितरा के दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी

एक ही रात में चितरा के दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी

एक ही रात में चितरा के दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी
भानुमित्र संवाददाता, सारठ।

सारठ प्रखंड के चितरा थाना क्षेत्र के रविवार रात दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली है। चोरों ने लक्ष्मी वस्त्रालय और दुर्गा पूजा भंडार में रविवार रात को चोरी कर ली। इधर दोनों दुकानदार मालिकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर  लिखित आवेदन थाना दे दिया है, जिसके बाद चितरा थाना पुलिस जांच में जुट गई है। थाना में दिये गए आवेदन के अनुसार रविवार रात को लक्ष्मी वस्त्रालय के संचालक जय प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह  ने जिक्र किया है कि दुकान के गल्ले से नगद पांच हजार रुपये और एक लाख के कीमती कपड़े की चोरी हो गई है, जिसमें साड़ी, जीन्स, पेंट, शर्ट बनियान सहित अन्य कपड़ा शामिल हैं। वहीं दुर्गा पूजा भंडार के संचालक दुर्गा प्रसाद सिंह ने जिक्र किया है कि एसबेस्टस को तोड़कर दुकान से 10 हजार के सामान और 2500 रुपये नगद राशि की चोरी कर ली है। वही थाना प्रभारी राजीव कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच घटना की जांच में जुट गई।


0 Response to "एक ही रात में चितरा के दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4