देवघर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया गांधी जयंती
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
Comment
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया गांधी जयंती
भानुमित्र संवाददाता, देवघर।
भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की ओर से देवघर जिला अध्यक्ष विधायक नारायण दास की अध्यक्षता में देवघर टावर चौक पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई. साथ ही साथ देवघर खादी ग्राम से वस्त्र खरीद कर सभी को खादी खरीदने का संदेश दिया गया और अपील की गई अधिक से अधिक खादी के वस्त्र को खरीदें और गांधी जी के सपनों को पूरा करें इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी खादी के वस्त्र को खरीदा और खरीदने की जनता से अपील की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष विधायक नारायण दास प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया जिला महामंत्री पंकज सिंह भदोरिया विजया सिंह धनंजय खवाडे प्रदीप वर्मा उमाशंकर प्रजापति अजय केसरी अलका सोनी मीणा झा प्रेमलता बरनवाल संध्या कुमारी सुमन केसरी सुमित्रा मुरमुर संतोष मुरमुर विश्वजीत सोरेन जयकुमार मिश्रा कुसुम सिंह शैलेश कुमार बबलू कुमार ईश्वर राय एवं कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित है.
0 Response to "देवघर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया गांधी जयंती"
एक टिप्पणी भेजें