-->
दूबे बाबा मंदिर सौन्दर्यीकरण को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

दूबे बाबा मंदिर सौन्दर्यीकरण को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

दूबे बाबा मंदिर सौन्दर्यीकरण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया
भानुमित्र संवाददाता सारठ.
देवघर के सारठ प्रखण्ड के कुकराहा बाबा दूबे मंदिर स्थल के सौन्दर्यीकरण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कुछ प्रस्ताव मंदिर समिति द्वारा पारित किया गया|सुबह भानुकर दूबे बाबा मंदिर स्थल में जमीन मापी मुखिया महादेव सिंह के देख-रेख में किया गया|शाम को गोष्ठी में सर्व सम्मति से आगामी कलश स्थापना के बाद महायज्ञ का दिन-तिथि तय करके घोषणा किया जाएगा|देवि पक्ष 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा हैं |दूबे बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष पुष्प नारायण सिंह, पं०भगवान तिवारी, रास विहारी सिंह, माधव चन्द्र राय, द्वारिका राय, उदय सिंह, दीलिप सिंह, सितु सिंह, जन्मञ्जय सिंह, बासुदेव सिंह, बहस सिंह, अमीर सिंह, गगन दीपक सिंह, प्रेमानंद सिंह, उत्तम सिंह, विनय सिंह, त्रिपुरी सिंह, विक्रम सिंह, सनातन तिवारी, आसुतोष ओझा, राजेश दूबे, गुलटन सिंह, काजल सिंह, अशोक राणा, वासुदेव राणा,सुमेश्वर राणा, सौरभ एवं अन्य कई सदस्य मौके पर उपस्थित थे|

0 Response to "दूबे बाबा मंदिर सौन्दर्यीकरण को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4