26 नवम्बर को ‘‘मन की बात‘‘ के 107 वें एपीसोड का रेलवे के स्टेशनों पर किया जायेगा लाईव प्रसारण
शनिवार, 25 नवंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖊️
धनबाद : प्रधानमंत्री जी के ‘‘मन की बात‘‘ के 107 वें एपीसोड का दिनांक 26.11.2023 को 11.00 बजे दिन में प्रसारण किया जायेगा । इसका पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के स्टेशनों पर ऑडियो/वीडियो के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था की गयी है।
इसके साथ ही पटना जं., मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर ‘‘मन की बात‘‘ के 107 वें एपीसोड के प्रसारण को सुनने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में कई अतिथिगण उपस्थित रहेंगे ।
0 Response to "26 नवम्बर को ‘‘मन की बात‘‘ के 107 वें एपीसोड का रेलवे के स्टेशनों पर किया जायेगा लाईव प्रसारण "
एक टिप्पणी भेजें