-->
सगराजोर संकुल में जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन

सगराजोर संकुल में जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन

सगराजोर संकुल में  जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन
भानुमित्र संवाददाता।
पालोजोरी:- पालोजोरी प्रखंड में जेएसएलपीएस की ओर से शनिवार को सगराजोर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में गरिमा केंद्र(जेंडर रिसोर्स सेंटर) का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपप्रमुख पायल साधु, पालोजोरी  मुखिया अंशुक साधु, सगराजोर पंचायत मुखिया सोयेब अंसारी, पथरघटिया पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि , बीपीएम नीरज उरांव, बीएपी मुन्ना कापरी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया।
इससे पूर्व दिल्ली में आयोजित ऑनलाइन नई चेतना की ओर से जेंडर कैम्पेन कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाएं भाग ली। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ये सभी न्याय सलाह केंद्र किसी भी  प्रकार के लैंगिक एवं सममाजिक हिंसा जैसे – महिला हिंसा , बाल विवाह , डायन कूप्रथा, एवं अन्य शारीरिक एवं मानसिक हिंसा  पीड़ितो को न्याय दिलाने हेतु उचित सलाह प्रदान करेगा। जेएसएलपीएस द्वारा जेंडर - एकीकरण के कार्य को ये सभी न्याय सलाह केंद्र मजबूती प्रदान करेगी|  कार्यक्रम में उपष्ठित सभी अतिथियों को जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे  जेंडर एकीकरण के कार्यों के बारे में बीपीएम नीरज उरांव और बीएपी के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। कहा कि  सेंटर के माध्यम से पालाजोरी प्रखंड की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में जागरूकता को लेकर रैली का भी आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीपीएम नीरज उरांव की देखरेख सीसी कृष्णा कुमारी और पीआरपी रामलाल सोरेन सहित लगे रहे। मौके पर  दीपक कुमार, मोउद्दीन अंसारी, साहिन प्रवीण, सीदमुनि मरांडी,प्रियंका सोरेन, जोत्सना दास,रुकसाना खातून, अर्चना कुमारी, बिनासोरी किस्कू, सुनीता, सुषाना , सितारा बीबी, चैताली देवी, निपा चार सायरा बीबी, जैनब, संजिला बीबी, मेहरून, सबीरन,रीता मंडल, दया देवी,  सहित अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "सगराजोर संकुल में जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4