वार्ड 54 के सदस्य "सरकार आपके द्वार "कार्यक्रम का लाभ उठाएं...... सेवा सिंह
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
Comment
सिंदरी:नगर निगम के वार्ड 54 स्थित डॉ एसपीएम इन्टर कॉलेज सिंदरी में आगामी 21 दिसम्बर 23 को लगने वाले शिविर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सिंदरी टाउनशिप में व्याप्त समास्याओं को रखने का आह्वान एफसीआई वीएसएस इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी के अध्यक्ष सेवा सिंह ने किया है। उन्होंने कहा की प्रत्येक सदस्य अपनी समस्या जैसे क्वार्टर के सामने ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि को रखेंगे। उन्होंने कहा की सरकार का कहना है की 24 घंटे के अंदर समस्या का निदान किया जाएगा। उक्त शिविर में आम नागरिकों की सहायता के लिए एसोसिशन के भी सदस्य मौजूद रहेंगे।
0 Response to "वार्ड 54 के सदस्य "सरकार आपके द्वार "कार्यक्रम का लाभ उठाएं...... सेवा सिंह"
एक टिप्पणी भेजें