जोगता थाना सहित बाघमारा क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार पकड़ रहा है जोर
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल के जोगता, रामकनाली ओपी, बरोरा, महुदा, तेतुलमारी सहित आसपास के थाना क्षेत्र में स्थानीय गार्डों, सीआईएसएफ, बीसीसीएल के भ्रष्ट अधिकारियों, सफेद पोश, कुछ कलम के सिपाहियों की मदद से, कोयलांचल की कोयला समृद्ध राजधानी, खनिज संपदा की राजधानी। कोयला तस्करी और डिपो संचालन का अवैध कारोबार जारी है. उन्हें जिला खनन टास्क फोर्स और जिला प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है, जहां जिला प्रशासन लगातार कोयला चोरी, अवैध कारोबार और अवैध खनन की रोकथाम को लेकर बैठक कर रहा है. वे क्राइम मीटिंग भी कर रहे हैं. बाघमारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की पुलिस इन अवैध कारोबारियों को संरक्षण दे रही है और कार्रवाई करने से बच रही है. आखिर जिला टास्क फोर्स और स्पेशल टीम अकेले किस थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कोयला जब्त करेगी और तस्करों के खिलाफ अवैध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेगी. स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता गूगल जीपीएस मैप कैमरे की मदद से अवैध कोयला डिपो और भंडारण स्थल की देशांतर, अक्षांश, तारीख और समय के साथ फोटो और वीडियो मीडिया को दे रहे हैं ताकि बड़े पैमाने पर कोयला लूट की घटना को अंजाम न दिया जा सके. दण्ड से मुक्त हो जाओ. सकना। सोशल मीडिया पर तेजी से कोयला डिपो और अवैध कोयला भंडारण स्थलों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, ताकि धनबाद जिला प्रशासन को सहयोग मिल सके और भट्ठों, डिपो और तस्करों पर लगाम लगाई जा सके. हल्ला बोल विधायक के गुर्गे भी इस लूट में शामिल होकर चांदी लूट रहे हैं. राम-राम जपना, पराये धन को अपना बनाना। हां, अगर सरकार और जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच कराये तो कई तथ्य सामने आयेंगे कि इस तस्करी और डकैती में कौन-कौन से गिरोह शामिल हैं.
0 Response to "जोगता थाना सहित बाघमारा क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार पकड़ रहा है जोर"
एक टिप्पणी भेजें