सिंदरी: दिनांक 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार को तुरी बसफोर समाज समिति सिंदरी अंबेडकर नगर की ओर से आयुष्मान कार्ड बनवाने का कैंप लगाया गया समाज के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा समाज के सभी सदस्य उठाकर इसका लाभ ले सकते हैं जो अत्यंत जरूरी है तुरी बास्फोर समाज समिति की ओर से एक प्रयास किया गया और आने वाले समय में जो भी सरकारी लाभ होगा पूरा प्रयास रहेगा की समाज के सभी सदस्य को सरकारी योजना का लाभ मिले जैसे वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड,गैस,लोन ,से संबंधित सभी तरह का प्रयास समाज की ओर से किया जाएगा। समिति सदस्य अध्यक्ष रबिंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार सचिव बंटी कुमार मनीष कुमार सोनू कुमार रमेश कुमार बलिंद्र राम दीपक राम अजय कुमार कन्ह्याया कुमार आंनद कुमार राजन कुमार चंचल कन्हैया कुमार रमेश कुमार संजय कुमार सिकंदर तूरी सुरेंद्र कुमार रंजीत कुमार दिनेश राम प्रदीप कुमार इत्यादि सभी साथी मौके पर मौजूद थे
0 Response to "तुरी बसफोर समाज समिति सिंदरी अंबेडकर नगर की ओर से आयुष्मान कार्ड बनवाने का कैंप लगाया गया"
एक टिप्पणी भेजें