पतरातु लेक घूमकर सहेली के साथ घर लौट रही लड़की, रास्ते में 5 लफंगों ने रोका, नाबालिग के साथ किया रेप
भानुमित्र संवाददाता।
रामगढ़ झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में नव वर्ष के पहले दिन एक दलित लड़की के साथ रेप की शर्मनाक घटना घटित हुई है. पतरातू थाना क्षेत्र के सांकुल गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की पतरातु लेक से शाम में अपनी सहेली के साथ घूम कर लौट रही थी, इसी दौरान उसके साथ यह घटना घटित हुई. परिजनों ने इस मामले की जानकारी लिखित में पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पतरातू लेक से सहेली के साथ घूमकर अपने गांव लौट रही नाबालिग लड़की को पतरातू के खेरा मांझी स्थित खटाल के समीप पांच लड़कों ने रोक लिया. एक दौरान पीड़िता की सहेली तो किसी तरह वहां से भाग निकली. लेकिन, दूसरी लड़की को पकड़कर नितेश नामक युवक ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान नाबालिक लड़की के द्वारा हो- हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने नितेश को पकड़ लिया, जबकि चार अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
पूरे मामले को लेकर पतरातु के सांकुल गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को पतरातू थाना पहुंचकर थाने में जमकर बवाल किया. ग्रामीणों और परिजनों ने फरार चार युवकों के गिरफ्तारी को लेकर थाना में जमकर हंगामा किया गया. वहीं पूरे मामले को लेकर पतरातु थाना में पॉस्को ऐक्ट, रेप समेत एसटी-एससी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पतरातु के एसडीपीओ डॉ बिरेंद्र चोधरी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी नितेश चौबे नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. फरार चल रहे युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
0 Response to "पतरातु लेक घूमकर सहेली के साथ घर लौट रही लड़की, रास्ते में 5 लफंगों ने रोका, नाबालिग के साथ किया रेप"
एक टिप्पणी भेजें