लोयाबाद के भ्रष्ट थानेदार को निलम्बित करने और लोयाबाद मे बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक थाम लगाने के लिए धरना मे सांसद महोदय होगे सामिल ।
मंगलवार, 2 जनवरी 2024
Comment
धनबाद :अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह को उनके आवास पर जाकर उन्हे नव वर्ष कि शुभकामनाए दी तथा लोयाबाद मे बढते भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर लोयाबाद थाना के समक्ष 07/01/2024 को दिए जाने वाले धरना को लेकर धनबाद सांसद के आवास पे जाकर धरना मे आने के लिए किया आंमत्रित और लोयाबाद मे हो रहे कोयला और लोहा की तस्करी और बढते भ्रष्टाचार को रोक थाम लगाने के लिए सांसद से आग्रह किया उनहे अवगत कराया गया ।
कि सांसद ने भी कहा की हमेंत सरकार मे थानेदार हो गए है बेलगाम खुलेआम हो रहा है कोयला और लोहा की लुट अपराधी बेलगाम ।
0 Response to "लोयाबाद के भ्रष्ट थानेदार को निलम्बित करने और लोयाबाद मे बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक थाम लगाने के लिए धरना मे सांसद महोदय होगे सामिल ।"
एक टिप्पणी भेजें